भभुआ, नवम्बर 20 -- (पेज तीन) भभुआ। शहर के राजेंद्र सरोवार के पास स्थित जदयू कार्यालय शाम तीन बजे के आसपास बंद था। यहां कोई गतिविधि नहीं दिखी। लेकिन, कार्यकर्ताओं में मो. जमा खान के मंत्री बनने पर खुशी दिखी। जदयू नेता अजय कुमार ने कहा कि मंत्री जमा खान के मंत्री बनने से कैमूर में विकास की गति तेज होगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि जिले में विकास की राह आसान की जाएगी। पहले से जमा को मंत्री बनने की संभावना थी भभुआ। चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने मो. जमा खान को मंत्री बनने की पहले से संभावना थी। यह बात जदयू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य चंद्रप्रकाश आर्य ने कही। जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने कहा कि मतगणना के दौरान जिस तरह जमा खान आगे बढ़े तो मुड़कर पीछे नहीं देखे, उसी तरह जिले के विकास में और विभाग की ...