गुड़गांव, सितम्बर 12 -- गुरुग्राम। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की ओर से 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर में लगाया जाएगा। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण सचिव राकेश कादियान ने बताया कि लोक अदालत के लिए 27 बेंचों का गठन किया गया है। इनमें पांच बेंच केवल ट्रैफिक चालानों के निपटारे के लिए और 10 बेंच चेक बाउंस मामलों के निपटारे के लिए बनाई गई हैं। इसके अलावा उपमंडल सोहना और पटौदी में भी लोक अदालत आयोजित होगी, जहां एक-एक बेंच का गठन किया गया है। ट्रैफिक चालान के भुगतान की सुविधा के लिए जिला न्यायालय परिसर में दो हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। एक हेल्प डेस्क गेट नंबर-2 के पास स्थित मध्यस्थता केंद्र में तथा दूसरी कोर्ट परिसर में लगाई गई है। इन हेल्प डेस्क का संचालन ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से कि...