सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता जिले में समाप्त हो गया है। चुनावी प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही जिले में लागू निषेधाज्ञता भी समाप्त हो गया है। यह जानकारी डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने रविवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि निषेधाज्ञता समाप्त होने के साथ ही पूरे जिले में अब सामान्य स्थिति कायम हो गई है। डीएम ने कहा कि इस बार जिले में एकदम शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हुआ। जिसका नतीजा रहा की किसी भी मतदान केंद्र पर पुर्नमतदान की आवश्यकता नहीं हुई। डीएम ने बताया कि जिले में इस बार के चुनाव में ऐतिहासिक मतदान हुआ। मतदाताओं ने मतदान में बढ़-कर कर हिस्सा लिया। जिसका नतीजा रहा की अब तक के मतदान का पिछला सभी रिकार्ड टूट गया। उन्होंने कहा कि ...