पाकुड़, दिसम्बर 3 -- उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को आयुष विभाग की प्रगति और योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ़ सुजीत कुमार चौहान एवं विभिन्न आयुष आरोग्य मंदिरों में पदस्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त मनीष कुमार ने आयुष विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों, योग प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित नियमित योग शिविरों, तथा जन-जन तक आयुष पद्धति को पहुंचाने हेतु संचालित गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक माह आयुष सीएचओ अपने सेवा-क्षेत्र का दायरा बढ़ाएं। आयुष चिकित्सा, योग एवं प्राकृतिक उपचार के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया जाए। प्रोजेक्ट जागृति के तहत बड़े स्तर पर आयोजन उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रोजेक्ट जागृति के तहत जि...