बागेश्वर, जून 28 -- बागेश्वर, संवाददाता। जिले में पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से सरयू नदी उफान पर है। जिला मुख्यालय पर बने जल संस्थान के पंप हाउस में पानी भर गया है। इस कारण पंप ने काम नहीं किया। आधे नगर में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। लोगों ने स्रोतों से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझाई। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरान किया। सड़कें बंद होने से यात्री परेशान रहे। जून में पहली बार तीन दर्जन सड़कों पर यातायात ठप रहा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...