कटिहार, सितम्बर 22 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कटिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग की है। उन्होंने कहा कि सीमांचल, मिथिलांचल और कोसी क्षेत्र देश के सबसे बड़े मखाना उत्पादक इलाके हैं, जिनमें कटिहार की हिस्सेदारी सर्वाधिक है। ऐसे में इस बोर्ड की स्थापना कटिहार में होना ही तर्कसंगत और उचित होगा। तारकिशोर प्रसाद ने पत्र में उल्लेख किया कि बिहार में करीब 11 जिलों में बड़े पैमाने पर मखाना की खेती होती है। अकेले कटिहार जिले के 6843 हेक्टेयर क्षेत्र में मखाना की पैदावार होती है, जहां से हर साल 13,857 टन उत्पादन दर्ज किया जाता है। यहां लगभग 500 मखाना फोड़ी केंद्र कार्यरत हैं, जिनसे हजारों स्थानीय लोग रोजगार पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कट...