भदोही, दिसम्बर 12 -- भदोही, संवाददाता। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक माह से ज्यादा जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण‌ अभियान (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। अब 26 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जाएंगे। जिले के 1233324 मतदाताओं के सापेक्ष 208290 गणना प्रपत्र डिजिटाइज किया जा चुका है। जिला निर्वाचन कार्यालय के जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्रीय एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कालीन नगरी में चार नवंबर से ही अभियान चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं एकत्रीकरण का काम कर रहे हैं। भदोही, औराई एवं ज्ञानपुर विधानसभाओं में 34855 मतदाता मृत मिले हैं। अबसेंट (गैर हाजिर) 38136, दूसरे स्थान पर शिफ्टेड वोटरों की संख्या 106630 रही। डबल 25502 तथा अदर में 3168 चिन्हित किए गए हैं। डीएम ने क...