भदोही, दिसम्बर 5 -- भदोही, संवाददाता। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एक माह से जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण‌ अभियान (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। 11 दिसंबर तक गणना प्रपत्र जमा किए जाएंगे। जिले के 1233324 मतदाताओं के सापेक्ष 988992 यानि 80.19 फीसदी का गणना प्रपत्र डिजिटाइज किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि केंद्रीय एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कालीन नगरी में चार नवंबर से ही अभियान चल रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण एवं एकत्रीकरण का काम कर रहे हैं। भदोही, औराई एवं ज्ञानपुर विधानसभाओं में 158574 मतदाता एएसडी श्रेणी के मिले हैं। जिसमें मृत्यु 31877, अबसेंट (गैर हाजिर) 21054, दूसरे स्थान पर शिफ्टेड वोटरों की संख्या 84188 रही। डबल 1,9977 तथा अदर में 1235 चिन्हित किए गए हैं। डीएम ने ...