भदोही, जून 17 -- भदोही, संवाददाता। गर्मी की तपिस के बाद कालीन नगरी में मानसून की एंट्री हुई है। इस साल समय पर बादलों के आने पर लोगों को राहत मिली है। खासकर किसानों को इससे ज्यादा फायदा होगा। कृष विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि बंगाल की घाटी में हवा का दबाव बनने के बाद जनपद में मानसून मंगलवार से सक्रिय हो गया है। दावा किया कि एक दो दिनों में इसे और भी एक्टिव होने की उम्मीदे हैं। किसानों से आह्वान किया कि खेतों की मेड़ को दुरुस्त करने का काम करें। साथ ही हिदायत दिया कि बरसात के समय में खुले में कदापि न जाएं। आगामी दिनों में बरसात के साथ ही गरज-चमक का असर देखने को मिलेगा। धान की नर्सरी के साथ ही पंचमेर आदि की तैयारियों को लेकर खेतों की जोताई करने की बात कही। कहा कि मोटे अनाज की खेती को समय उपयुक्त है।

हिंदी ...