गया, जून 15 -- सहकारी समितियों के माध्यम से सरकरी स्तर पर एक अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई थी। गेहूं खरीद की अंतिम तिथि 15 जून तक जिले में 62 किसानों से मात्र 110 टन 7 क्विंटल ही गेहूं की खरीद हो सकी। जिले में गेहूं खरीद का निर्धारित लक्ष्य करीब डेढ़ लाख टन था। लेकिन, अंतिम तिथि तक सरकारी स्तर पर किसानों से जिले में 10 फीसदी भी गेहूं की खरीद नहीं हो पाई। गेहूं का सरकारी और बाजार मूल्य करीब सामान्य रहने के कारण किसान खुले बाजार में ही व्यापारियों के हाथ गेहूं की बिक्री कर दी। गेहूं की सरकारी कीमत प्रति क्विंटल 24 सौ 25 रुपये है और बाजार भाव करीब 25 से 26 सौ रुपये के आसपास रहा। जिले के करीब 242 पैक्स और 14 व्यापार मंडल सहकारी समितियों द्वारा एक अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू की गई है जो 15 जून तक संचालित रहा। जिले के 2...