बक्सर, मई 2 -- पेज तीन के लिए ---- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अपराध नियंत्रण के लिए जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। महज 72 घंटों के भीतर 146 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वहीं 340 वाहनों से जुर्माना के रूप में 9 लाख 27 हजार रुपये वसूले गए। पुलिस ऑफिस से प्राप्त सूचना के अनुसार बीते 27 से 29 अप्रैल के बीच जिले में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न कांडों के तहत 72, वारंट के मामले में 64, इश्तेहार में 07 और कुर्की में 03 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन तीन दिनों में 429 वारंटों और 75 इश्तेहारों का निष्पादन तामिला हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...