कटिहार, सितम्बर 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 नजदीक आते ही कटिहार जिला निर्वाचन कार्यालय ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को एनआईसी सभाकक्ष में निर्वाचक सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल, राजेश कुमार ने जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, बीएलओ सुपरवाइजरों और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से चयनित बीएलओ की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रेक्षक ने निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रगति का विस्तार से जायज़ा लिया। बैठक में प्रारूप प्रकाशन अवधि में आए दावों और आपत्तियों के निपटारे की गुणवत्ता की समीक्षा की गई। प्रेक्षक ने अधिकारियों को चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी आगामी चुनाव की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगा सकती है। उन्होंने दो टूक कहा कि...