बागेश्वर, दिसम्बर 24 -- बागेश्वर, संवाददाता। जनपद में औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन को गति देने के उद्देश्य से जिला उद्योग मित्र समिति एवं जिला प्राधिकरण अधिकृत समिति की बैठक हुई। उद्योगपतियों ने जनपद में सिडकुल की स्थापना की मांग रखी। इसके साथ ही सोप स्टोन आधारित प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के सुझाव दिया। इस पर जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे संबंधित विभागों को अध्ययन कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की अर्थव्यवस्था को मजबूती देना प्राथमिकता है। इसके लिए उद्योग मित्र समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएगी, ताकि प्रगति की निरंतर समीक्षा हो सके। उन्होंने जीएम, जिला उद्योग केंद्र को निर्देशित किया कि समस्त प्रस्तावों एवं औद्योगिक गतिविधियों की प्रगति की साप्ताहिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। डीएम ने कहा ...