किशनगंज, जून 3 -- किशनगंज, संवाददाता। सोमवार को तेज धूप व उमस भरी गर्मी से जिलेवासी परेशान रहे। हालांकि रविवार की रात कुछ जगहों पर बारिश होने के चलते कुछ देर के लिए मौसम सुहाना बन गया लेकिन फिर मौसम में गर्माहट बढ़ने लगी। सोमवार को जिले के अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम पारा 26 डिसे दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक जिले में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। तापमान मामूली उतार चढ़ाव होगा। अगले दो दिनों तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। भीषण गर्मी की वजह से बाजार पर भी असर देखा गया। दुकानों में खरीददारी को लेकर भीड़ कम दिखी। वहीं दूसरी ओर भीषण गर्मी की वजह से घर में पंखा व कुलर से भी राहत नहीं मिल रही थी। एसी ही थोड़ी राहत दे रही थी। दोपहर में तापमान 34 डिग्री के करीब हो गया था। उमस व गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। ...