किशनगंज, जून 12 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर में बुधवार को भी सुबह से ही विचलित कर देनेवाली धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे। दोपहर होते होते धूप इतनी तल्ख हो गयी कि लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया। घर में पंखा व कुलर से भी राहत नहीं मिल रही थी। एसी ही थोड़ी राहत दे रही थी। हालांकि राहत की बात रही कि बिजली की आपूर्ति दिन भर सुचारु रहने से लोगों को पंखा, कुलर व एसी का सहारा मिलता रहा। लोग इस भीषण गर्मी से परेशान हैं। इलाके में मानसून के दस्तक नहीं दिए जाने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है। कड़ी धूप के साथ भीषण गर्मी के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम सी गयी है। राहगीर धूप से बचने के लिए चौक चौराहों पर फ्लाईओवर का सहारा लेने को मजबूर हैं। पारा 38 से 40 डिग्री तक पहुंच रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...