सोनभद्र, फरवरी 24 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात रेडियो पर सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री ने क्रिकेट की चर्चा करने के बाद कहा कि देश सौवें राकेट की लांचिंग का साक्षी बना। उन्होंने महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट को नारी शक्ति को समर्पित करने की बात कही। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी और सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने अलग-अलग स्थानों पर कार्यकर्ताओं केसाथ मोदी की मन की बात को सुना। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूँ, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स और इंस्टाग्राम के अकाउंट उनको देश की कुछ प्रेरणास्रोत महिलाओं को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा...