चंदौली, जून 6 -- चंदौली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों और जिले में सफल आयोजन के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गई। साथ ही तैयारियों एवं विभागीय दायित्वों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान डीएम ने जिले में भव्यता के साथ योग सप्ताह आयोजित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं। बल्कि जीवन पद्धति है जो मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है। उन्होंने डीआईओएस एवं बीएसए को सभी विद्यालयों में योग सत्रों एवं क्विज प्रतियोगिताओं कराने का निर्देश दिया। सभी ग्राम पंचायतों में योग कार्यक्रम कराने के लिए डीपीआरओ को निर्देश दिया। कहा कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को सम्मानपूर्वक आमंत्रित किया जाए। वहीं योग दिवस से संबंधि...