बागेश्वर, मार्च 5 -- दो दिन की चटख धूप के बाद जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया। सोमवार की रात तीन बजे से बारिश हुई जो सुबह छह बजे तक चलती रही। इसके बाद धूप निकल आई, लेकिन 11 बजे बाद एक बार फिर आसमान काले बादलों से घिर गया। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण पांच डिग्री तक तापमान गिर गया। लोगों ने ठंड से बचने के लिए एक बार फिर अलाव का सहारा लिया। कपकोट के बुग्यालों में हल्की बर्फबारी भी हुई। जिला मुख्यालय में अधिकतम तापमान 18 जबकि न्यूनतम तीन डिग्री रहा। बागेश्वर तहसील में दो एमएम, गरुड़ में दो तथा कपकोट में ढाई एमएम बारिश हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...