हल्द्वानी, जून 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नैनीताल जिले में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने जिले में अत्यधिक वर्षा की आशंका जताई है, जिसके मद्देनजर सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने की अपील की है। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि शनिवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अगले चार दिनों में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए, प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें सक्रिय हो गई हैं, और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...