मेरठ, अप्रैल 12 -- डीएम डा.वीके सिंह ने जिले में स्वच्छ भारत मिशन में निर्मित करीब 2400 शौचालयों के भौतिक सत्यापन का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने गांवों गंदगी फैलाने वालों को नोटिस जारी कर यूजर चार्ज वसूलने को कहा है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में डीएम डा. वीके सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत ओडीएफ प्लस मॉडल गांव बनाये जाने के लिए विचार किया गया। डीएम ने कहा कि गांव में गंदगी फैलाने वालो के खिलाफ नोटिस जारी किये जायें। उनसे सुविधा शुल्क वसूलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों को पूर्ण रूप से संचालित कराने के निर्देश दिये। समस्त बीडीओ को ब्लॉक परिसर साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिये गये। उन्होने ब्लॉक में निर्मित...