बांका, सितम्बर 3 -- बांका। निज प्रतिनिधि जिले में बाढ एवं बरसात में अनाज तैयार करने एवं उसे सुखाने में किसानों को आसानी होगी। इससे धान, गेहूं व मक्का सहित अन्य फसल बर्बाद होने से भी बचाये जा सकेंगे। इसके लिए बिहार सरकार की ओर से बडी पहल की गई है। इसके तहत किसानों को उनकी उपज तैयार करने एवं सुखाने के लिए स्वच्छ और पक्का स्थान उपलब्ध कराई जाएगी। सूबे के किसानों के लिए राज्य सरकार ने थ्रेसिंग फ्लोर (खलिहान) के निर्माण की योजना शुरू की है। इस योजना से पक्का थ्रेसिंग फ्लोर के निर्माण पर किसानों को सब्सिडी मुहैया कराई जाएगी। पक्का थ्रेसिंग फ्लोर का निर्माण होने से किसानों को फसलों की उपज सुखाने और उसे तैयार करने में स्वच्छ और पक्की जगह मिलेगी। ऐसा होने से फसल की गुणवत्ता बेहतर होगी और किसानों को बाजार मूल्य अधिक मिलेंगे। इसके साथ ही फसल सुखाने ...