मोतिहारी, जनवरी 22 -- मोतिहारी.। जीरामजी योजना के तहत जिले में 112 ग्रामीण हाट व बाजार का निर्माण किया जायेगा। जिसमें 24 हाट व 88 बाजार शामिल है। एक अप्रैल से निर्माण कार्य शुरु किया जायेगा। डीपीओ राजेश कुमार ने बताया वितीय वर्ष 2026-27 में 36 बाजार व 9 हाट कुल 45 निर्माण कार्य होगा। वहीं 2027-28 में 52 बाजार व 15 हाट कुल 67 निर्माण कार्य होगा। निर्माण के लिए डिजाइन व मॉडल स्टीमेट राज्य स्तर पर तैयार किया जा रहा है जो जिलों को उपलब्ध कराया जायेगा।हाट व बाजार 20 डिसमिल व उससे अधिक के सार्वजनिक भूमि पर बनाया जायेगा। जो अतिक्रमण मुक्त होगा। इस महत्वकांक्षी योजना को अगले वितीय वर्ष से चालू किया जायेगा। सात निश्चय पार्ट थ्री के तहत हाट व बाजार का निर्माण होगा। स्थानीय उत्पादों की खरीद बिक्री के लिये इसका निर्माण कार्य किया जा रहा है। सभी प्रखं...