औरंगाबाद, जुलाई 10 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के आलोक में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण को लेकर कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वर्तमान में औरंगाबाद जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कुल 2009 मतदान केन्द्र संचालित हैं। आयोग के मानकों के अनुरूप 12 सौ से अधिक मतदाताओं वाले 381 केन्द्रों की पहचान की गई है, जिनमें से 111 केन्द्रों पर मतदाताओं का स्थानांतरण प्रस्तावित है। 270 नए मतदान केन्द्रों की स्थापना का प्रस्ताव तैयार किया गया है ताकि मतदान व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जा सके। युक्तिकरण प्रक्रिया से संबंधित...