अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा। एम-पैक्स सदस्यता महाअभियान के तहत जिले में 25 हजार नए समिति बनाए जाएंगे। किसान 226 रुपये शुल्क देकर समिति सदस्य बन सकेंगे। इसके लिए अपर जिला सहकारी अधिकारी उमेश कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपते हुए छह नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने बताया कि सहकारी समितियों पर 12 सितंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा। नए सदस्य लोगों को विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। 12 अक्तूबर तक चलने वाले अभियान में सहकारिता विभाग जिले में 45 सहकारी समितियों का संचालन करेगा। खास बात है कि भूमिहीन किसानों को भी सदस्य बनाया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए नोडल अधिकारी व सह नोडल अधिकारियों को ब्लाकवार जिम्मेदारी सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...