बांका, जनवरी 20 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में नदियों का जाल बिछा है। यहां से होकर आधी दर्जन नदियां गुजरी है। लेकिन यहां की नदियों से अनवरत हो रहे बालू खनन से पेजयल संकट गहराने के साथ ही सिंचाई व्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है। अब यहां की नदियों के दामन ठंड के मौसम में ही पानी से सूनी हो जाती है। यहां हो रहे बालू खनन से नदियों की सतह खेतों से 20 फीट नीचे चली गई है। जिससे किसान वैकल्पिक व्यवस्था के जरिये भी नदियों से खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट टू में शामिल हर खेत तक सिंचाई का पानी अभियान के तहत जिले में चलाई गई योजना से जल प्रबंधन को मुकाम मिल रहा है। यहां लघु सिंचाई विभाग की ओर से जल संरक्षण, जल संचयन और भूगर्भ जलधारण क्षमता बढाने के लिए योजनाएं धरातल पर उतारी गई हैं। इन योजनाओं से जिले मे...