पीलीभीत, जुलाई 7 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में हरियाली बढ़ाने के तय किए गए लक्ष्य 36.61 लाख में तीन लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य और बढ़ा दिया गया है। बकायदा निर्देश आने के बाद विभाग वार लक्ष्य तय कर दिए गए है। पौधरोपण के बारे में हरितिका एप पर नियमित जानकारी शासन को दी जाएगी। फिलहाल नौ जुलाई को वृहद पौधरोपण की तैयारियां कर ली गई हैं। जिले में बीसलपुर, पूरनपुर, मझोला अमरिया और हरिद्वार व बरेली की तरफ लगातार हाईवे बन रहे हैं। यहां सैकड़ों पेड़ों के पातन की प्रक्रिया करते हुए निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों एक फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट आई थी जिसमें बताया गया था कि हरे-भरे पेड़ों से पीलीभीत में ग्रीन कवर कम हुआ है। इस तथ्य पर हर कोई हैरान रह गया था। खुद डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने हैरानी जताते हुए ग्राीन कव...