सासाराम, सितम्बर 15 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले में फाइलेरिया जांच में 48 नए मामले सामने आए हैं। इसे लेकर जिला फाइलेरिया विभाग गंभीर है। वहीं फाइलेरिया के नए मामलों की रोकथाम व बचाव को लेकर तैयारियों में जुट गयी है। पॉजिटिव मरीजों को फाइलेरिया की खुराक पिलाई जा रही है। विदित हो कि जिला फाइलेरिया विभाग की ओर से गत अगस्त माह में माइक्रो फालेरिया की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे अभियान चलाया गया था। अभियान में 12600 लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये थे। जिसकी जांच प्रक्रिया जारी है। ब्लड सैंपलों में से अब तक 48 लोगों में माइक्रो फाइलेरिया के परजीवी पाए गए हैं। जिला जनित रोग नियंत्रक पदाधिकारी डॉ. आशित रंजन ने बताया कि अब तक जिले के 48 लोगों की सैंपल जांच में फाइलेरिया के पॉजिटिव केस पाये गये हैं। बताया जिले की 13 प्रखंडों की ब्लड सैंपलों की जां...