सीतापुर, अप्रैल 27 -- महमूदाबाद। पोखरा कलां गांव की होनहार बेटी और सीता इंटर कॉलेज की छात्रा स्वाति वर्मा ने यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में 94.8 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफलता अर्जित की। स्वाति के पिता निजी विद्यालय में शिक्षक हैं और मां संगीता गृहिणी हैं। उसने बताया कि सीमित संसाधनों के बावजूद वह प्रतिदिन सुबह दो घण्टे और शाम को तीन से चार घण्टे स्वाध्याय के साथ शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल निर्देशन और माता-पिता के सहयोग के बल पर उसे इतनी बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...