मथुरा, जून 13 -- पंचायती राज विभाग द्वारा प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कार्य कराया जाएगा। जिले के विधानसभा क्षेत्रों को भी इसके लिए चुना गया है। यहां फिलहाल सिर्फ एक पंचायत उत्सव भवन के निर्माण को स्वीकृति मिली है। जिले की सभी पांचों विधानसभाओं इस वर्ष एक पंचायत भवन के निर्माण को शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके बाद सभी ग्राम पंचायतों में इसके लिए उचित अनुकूल एवं सुगम पहुंच के आधार पर भूमि की तलाश शुरू कर दी गई है। पूरे प्रदेश में इसके लिए सभी 75 जिलों में 71 जिलों को एक-एक पंचायत भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इन भवनों में ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विवाह, समारोह, पार्टियां व अन्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम किए जा सकेंगे। उन आयोजनों के लिए इनमें सरल, सुलभ एवं सस्ता भवन उप...