भदोही, जुलाई 19 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में देर से ही सही इंट्री करने के बाद मानसूनी बादलों ने जमकर बरसात किया। पांच दिनों यानि 13 से 17 जुलाई के बीच 165.06 एमएम बरसात रिकार्ड किया गया। इसके चलते जहां अन्नदाताओं के चेहरे पर मुस्कान नजर आई। वज्रपात से दो मौतों के साथ ही मकान गिरने, पेड़, आदि के कारण लाखों रुपयों का नुकसान भी हुआ। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम कृषि विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि इन दिनों मानसून जिले में मेहरबान था। जिसके कारण झमाझम बरसात हुई। कहा कि 13 जुलाई को 48.5, 14 जुलाई को पांच, 15 जुलाई को 17.02, 16 जुलाई को 69.8 तथा 17 जुलाई को 18 14.6 एमएम समेत कुल 165.6 एमएम बरसात रिकार्ड किया गया। उधर, बरसात के दौरान आकाशीय बिजली की जद में दो महिलाओं की मौत के साथ ही आधा दर्जन लोग झुलस गए। इसके साथ ही कच्चे...