भदोही, जून 9 -- भदोही, संवाददाता।कालीन नगरी के लोगों को भीषण गर्मी से अभी राहत के आसार नहीं हैं। 14 जून के बाद ही प्री मानसून की बरसात होने की उम्मीदें हैं। औराई थाना क्षेत्र के घरांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि अभी जनपद में 14 जून तक हीटवेव, लू व गर्मी का प्रकोप देखा जाएगा। उसके बाद प्री मानसून की बरसात होने की उम्मीदें हैं। आशा जाहिर किया कि इस साल मानसून के समय पर कालीन नगरी में दस्तक देने की उम्मीदें हैं। किसानों से आह्वान किया कि धान की नर्सरी की सिंचाई दिन में न करके शाम को करें। इस समय नर्सरी डालने का सही समय चल रहा है। कहा कि रविवार को अधिकतम तापमान 43.05 व शनिवार की रात को न्यूनतम तापमान 30.08 डिग्री दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...