संतकबीरनगर, दिसम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में भारी मात्रा में यूरिया पहुंची चुकी हैं। किसान निकट के साधन सहकारी समिति से खाद की खरीदारी कर सकते हैं। यह दावा एआर को-ऑपरेटिव आनंद मिश्र का है। उनकी माने तो जिले में यूरिया उर्वरक की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि आईपीएल की रैक से सहकारिता को 815 एमटी तथा निजी क्षेत्र को 250 एमटी यूरिया प्राप्त हुई है। इसी प्रकार रैक प्वाइन्ट पर खडी इफको की रैक से जनपद को 1340 एमटी यूरिया मिली है। जिले से यूरिया का आवन्टन 156 समितियों व उर्वरक बिक्री केन्द्रों को जिलाधिकारी के स्तर से किया गया है, जिसका प्रेषण कराया गया है। उन्होंने जिले के किसानों को अपनी जोत, खतौनी के अनुसार अपने नजदीकी समिति बिक्री केन्द्र से उर्वरक प्राप्त करने के लिए सलाह दी है।
हिंदी हिन्...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.