कटिहार, नवम्बर 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार कटिहार जिला अपने युवा मतदाताओं के लिए एक नई और प्रेरक पहल का साक्षी बनेगा। जिला प्रशासन ने पहली बार हर विधानसभा क्षेत्र में यूथ मतदान केन्द्र की स्थापना की है। इन बूथों को युवाओं की ऊर्जा और रचनात्मकता के प्रतीक के रूप में सजाया जाएगा, ताकि पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं को लोकतंत्र का उत्सव महसूस हो सके। कटिहार विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय बालीटिकर और मध्य विद्यालय मिरचाईबाड़ी को यूथ बूथ के रूप में चयनित किया गया है। कदवा में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिजैली और कन्या मध्य विद्यालय कुम्हड़ी को यूथ मतदान केन्द्र बनाया गया है। बलरामपुर विधानसभा में कन्या मध्य विद्यालय बारसोई, उच्च माध्यमिक विद्यालय कर्णपूर और प्राथमिक विद्यालय धापी हरदार युवाओं ...