बस्ती, नवम्बर 25 -- बस्ती। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन में नवंबर तक 10955 मैट्रिक टन यूरिया के सापेक्ष 23786 मीट्रिक की उपलब्धता हो चुकी है। जिसमें से 12265 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हो चुका है। इसी प्रकार डीएपी 9333 मीट्रिक के सापेक्ष उपलब्धता 13503 एवं वितरण 9340 मीट्रिक टन किया गया। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में रबी फसल जिसमें चना, मटर, मसूर, तोरिया, सरसों एवं गेहूं की बुवाई की जा चुकी है। देर से पकने वाली धान प्रजाति की कटाई करते हुए किसान गेहूं की बुवाई कर रहे हैं। जनपद के राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर गेहूं का बीज उपलब्ध है। सोमवार को जिले को 14 सौ एमटी इफको की यूरिया और 325 मैट्रिक टन मैट्रिक्स की यूरिया प्राप्त हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...