कटिहार, जुलाई 1 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में पंचायत उपचुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। कुल 18 रिक्त पदों के लिए 105 मतदान केन्द्रों पर चुनाव कराया जाएगा। जिला प्रशासन ने सभी बूथों की पहचान कर पीसीसीपी, ईवीएम क्लस्टर और सेक्टर की संख्या निर्धारित कर ली है। यह उपचुनाव जिले के नौ प्रखंडों अमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, बारसोई, डंडखोरा, कदवा, कुर्सेला, मनिहारी और प्राणपुर में होना है। सबसे अधिक मतदान केन्द्र अमदाबाद (15), बारसोई (16) और डंडखोरा (15) प्रखंडों में निर्धारित किए गए हैं। वहीं, मनिहारी में कुल 22 मतदान भवनों में मतदान की व्यवस्था होगी, जहां सबसे अधिक सेक्टर (5) और ईवीएम क्लस्टर (5) भी लगाए जाएंगे। चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए कुल 67 मतदान भवन, 35 पीसीसीपी, 23 ईवीएम क्लस्टर और 23 सेक्टर की व्य...