धनबाद, नवम्बर 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के मरीजों के सहयोग के लिए नौ आयुष्मान मित्रों की नियुक्ति की है। आयुष्मान मित्रों को योजना के प्रावधान के तहत प्रति केस के हिसाब से पैसा मिलेगा। नवनियुक्त दो आयुष्मान मित्रों को सदर अस्पताल में लगाया गया है। वहीं सात को प्रखंडों में भेजा गया है। सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान से इलाज बढ़ाने की दिशा में पहल हो रही है। इसके लिए आयुष्मान मित्रों की बहाली हुई है। इधर मेडिकल कॉलेज भी काफी संख्या में आयुष्मान मित्रों की बहाली करने की तैयारी में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...