रांची, जून 12 -- रांची, संवाददाता। रांची सिविल सर्जन कार्यालय में मादक पदार्थ का प्रयोग रोकने के लिए जागरुकता प्रशिक्षण के अंतिम दिन गुरुवार को जिलेभर में 26 जून तक चलने वाले अभियान की घोषणा की गई। जिले में नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-बैनर, पंपलेट और स्कूल-कॉलेज में कार्यक्रमों के जरिये तंबाकू एवं अन्य मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। पंचायत और ब्लॉक स्तर पर बैठकें भी होंगी। यह भी बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। प्रशिक्षण में डॉ. असीम मांझी ने नशे को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रखंड और पंचायत स्तर पर अभियान को आगे बढ़ाने को कहा। टोबैको कंट्रोल सेल के जिला परामर्शी सुशांत कुमार ने नशे को खतरनाक ...