रुद्रपुर, अगस्त 13 -- रुद्रपुर। जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने नदी-नालों, जलभराव वाले क्षेत्रों और अन्य संवेदनशील स्थानों के आसपास किसी भी तरह की गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही, भीड़ जुटाने, सार्वजनिक कार्यक्रम या आयोजन की अनुमति नहीं होगी। डीएम ने कहा कि यह कदम संभावित दुर्घटनाओं और जनहानि को रोकने के लिए उठाया गया है। वहीं जिले में पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निकाय और आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट पर रखा गया है। डीएम ने कहा कि आदेश का उल्लंघन करने वालों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी अवधि तक प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...