जहानाबाद, अगस्त 29 -- एसपी ने सभी थाना अध्यक्षों से मांगा प्रस्ताव नए थाने एवं ओपी सृजन से अपराध पर लगेगी लगाम जहानाबाद ,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिले में नए ओपी एवं थाने का सृजन होगा। एसपी विनीत कुमार ने सभी थाना अध्यक्ष से इस संबंध में रिपोर्ट मांगा है सभी थाना अध्यक्षों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि जिले के थानों की भौतिक समीक्षा करने पर यह बात प्रकाश में आई है कि जिले में कुछ थानों का क्षेत्राधिकार काफी बड़ा है। जिस कारण इन थाना क्षेत्र के कई गांव में प्रतिदिन गस्ती नहीं हो पाती है। तथा कोई सूचना प्राप्त होने पर संबंधित थाना को ससमय पहुंचने में काफी परेशानी होती है। जिसके कारण विधि व्यवस्था संधारण, अनुसंधान एवं अपराधियों का सत्यापन तथा कम्युनिटी पुलिसिंग आदि का अनुश्रवण सही ढंग से नहीं हो पता है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्दे...