रामपुर, मार्च 1 -- जिले में हार्टफुलनेस एकात्म अभियान शुरू हो रहा है। जिसमें हमारा हृदय ग्राम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा स्तर पर हार्टफुलनेस ध्यान,, प्राणाहूतिक योग,, पोलेरिटी अभ्यास,, हार्टफुलनेस कम्युनिकेशन और उन्नत खेती विधि के आउटरीच सत्र आयोजन कर हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान चक्र से जोड़ा जाएगा। यह बातें हार्टफुलनेस एकात्म अभियान, हमारा हृदय ग्राम कार्यक्रम⁄ गतिविधि के जिला समन्वयक डा. कुलदीप सिंह चौहान ने मुख्य विकास अधिकारी से अनुमति पत्र प्राप्त करने के बाद कही। बाल विकास विभाग,, स्वास्थ्य विभाग,, मिशन शक्ति,, पंचायत विभाग,, कृषि विभाग,, जल विभाग,, डाक विभाग,, सहकारिता विभाग से समन्वय के साथ यह कार्यक्रम आयोजित होगा। डा. कुलदीच सिंह चौहान ने बताया कि एकात्म अभियान के अंतर्गत ध्यान,, प्राणाहूतिक योग,, आयुर्वेद प्रकृति पर...