बागेश्वर, नवम्बर 14 -- जिले में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस दौरान निबंध, चित्रकला और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बाल संरक्ष्रण व बाल कानून के बारे में भी बताया गया। जिला विधिक प्राधिकरण के तत्वावधान में उत्तरायण एकेडमी, तुपेड़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजना किया गया। शिविर में सचिव अनीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किशोर न्याय अधिनियम, शिक्षा का अधिकार अधिनियम व लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 विषय पर विस्तृत जानकारी दी। बाल अधिकारों, बाल संरक्षण एवं बाल सुरक्षा कानूनों, निःशुल्क कानूनी सहायता, विधिक सेवा प्राधिकरण के क्रियाकलाप, नशे से होने वाले दुष्परिणाम एवं नालसा हेल्पनाइन नंबर 15100 विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम, द्वित...