बदायूं, नवम्बर 14 -- बदायूं। जिले में बाल दिवस पर 14 नवंबर शुक्रवार के लिए धूमधाम से मनाया जाएगा। बाल दिवस पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। बाल दिवस हर बार की तरह बच्चों के लिए समर्पित रहेगा। इस खास दिन के लिए बच्चे खूब मस्ती करेंगे। इसकी प्लानिंग बच्चों ने अपने दोस्तों के साथ पहली बना ली। पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के रूप में मनायी जाएगी। जिसकी तैयारियां एक दिन पहले ही स्कूल, कॉलेजों में कर ली गयीं। शहर के सीबीएसई से जुड़े स्कूलों में विभिन्न आयोजन होंगे। कक्षा एक से पांच तक के बच्चे चाचा नेहरू की पोशाकों में स्कूल जाते हुये देखने को मिलेंगे। शहर के कान्वेंट स्कूलों को बाल दिवस के चलते सुंदर ढंग से सजाया गया है। बाल दिवस पर शिक्षक बच्चों को उपहार देकर बाल दिवस की शुभकामनायें देंगे। माता, पिता भी बाल दिवस ...