रामपुर, नवम्बर 18 -- रामपुर। भाकियू अराजनैतिक की पंचायत कलक्ट्रेट में संपन्न हुई। उसके बाद ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह गंगवार ने कहा कि पूरे जनपद में धान खरीद व्यवस्था ध्वस्त है। मिलक मंडी, शाहाबाद मंडी में की जा रही धान खरीद में काफी अनियमितताएं हैं। मंडियों में अमानततुक रजिस्टर नहीं बनवाए गए हैं। कौन किसान आया कितने धान की तौल व खरीद की गई। उसका ब्यौरा कोई मंडी सचिव उपलब्ध नहीं करा पा रहा है। किसानों ने जिले में उद्यान विभाग द्वारा किसानों को बंटने के लिए आए बीज को जलाने मामले में गुस्सा जताया और इस मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की मांग की है। विजयपाल कश्यप, सुनील मौर्य, फरीद खां, बाबर खां, शाहिद खां, अमित गंगवार, नीरज कुमार, हाजी रफीक अहमद, रामनाथ मौर्य, नीरज सागर, फूल सिंह ग...