फिरोजाबाद, मई 8 -- जनपद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए जीबीसी रेडी दिखाए गए करीब 44 फीसदी एमओयू धरातल पर नहीं आ सके हैं। जिसके चलते जनपद के इंडस्ट्रीज सेक्टर में होने वाला पूंजी निवेश प्रभावित हो रहा है। जिसका सीधा असर जिले के औद्योगिक विकास पर पड़ रहा है। बताते चलें कि पिछले वित्तीय वर्ष में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा 83 एमओयू जीबीसी रेडी दिखाए गए थे। जिसमें 46 एमओयू का कॉमर्शियल प्रोडक्शन प्रारंभ हो गया है। जबकि 37 एमओयू अभी तक धरातल पर नहीं आ सके हैं। विभिन्न विभागों द्वारा ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार दिखाए एमओयू में करीब 50 फीसद उत्पादन कार्य शुरू करने की स्थिति में नहीं आ सके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...