कुशीनगर, अगस्त 2 -- कुशीनगर। जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर ने विवेचना के आधार पर शस्त्र अनुज्ञापी अमित कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह पुत्र गया प्रसाद सिंह निवासी शिवकुटी, थाना शिवकुटी, जनपद प्रयागराज स्थायी पता डरारी थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर के रायफल का शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली पडरौना को निर्देशित किया है कि यदि यह शस्त्र आपकी अभिरक्षा में न हो तो उसे तत्काल अपनी अभिरक्षा में प्राप्त कर माल अभिलेखागार में जमा कराएं तथा प्रभारी अधिकारी शस्त्र कुशीनगर को निर्देशित किया है कि लाइसेंस पंजिका में शस्त्र लाइसेंस निरस्त का अंकन करें। इसी प्रकार विवेचना के आधार पर शस्त्र अनुज्ञापी अफजल खान पुत्र अदालत खान निवासी सखवनिया बुजुर्ग खान टोला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के रिवाल्वर का शस्त्र ल...