प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिले में दो नए बार का खुलना अब लगभग तय हो गया है। इसके लिए जिला बार समिति की बैठक में बात हो गई है। इस पर जिलाधिकारी ने सिविल लाइंस के दो होटलों को बार की अनुमति के लिए फाइल तैयार करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को संगम सभागार में जिला बार समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में वर्तमान में संचालित 21 बार में सभी नियमों का पालन कराने की बात कही गई। डीएम ने अग्निशमन विभाग को निर्देश दिया कि सभी जगह जांच कर लें। अगर मानक पूरे नहीं हो रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं दो नए बार की फाइल भी रख दी गई है। जिस पर अनापत्ति प्रमाणपत्र भी मिल चुका है। अब कुछ कागजी कार्रवाई पूरी करने के निर्देश डीएम ने दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...