फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। फरीदाबाद जिले में बुधवार सुबह सिटी बस सेवा पूरी तरह ठप रही। करीब एक दर्जन रूटों पर चलने वाली सभी बसें डिपो में ही खड़ी रहीं। वजह यह रही कि बसों पर तैनात कंडक्टर गुड़गांव से बल्लभगढ़ नहीं पहुंचे। करीब 12:00 बजे फिर से कंडक्टर पहुंचने के बाद बसे अपने-अपने रूट पर निकलीं। कंडक्टरों का कहना है कि उन्हें पहले फरीदाबाद आने-जाने के लिए कन्वेंस (यातायात) सुविधा मिलती थी, लेकिन इसे अचानक बंद कर दिया गया है। कंडक्टर बुधवार सुबह गुड़गांव बस डिपो पर ही बैठ गए और मांग उठाई कि उन्हें दोबारा कन्वेंस सुविधा दी जाए, तभी वे ड्यूटी पर आएंगे। इसके कारण बसें सुबह से ही नहीं चलीं और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत उन विद्यार्थियों और कर्मचारियों को हुई, जो रोजाना सिटी बस से शिक्षण संस्...