भागलपुर, अक्टूबर 5 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। इस कारण लोगों को काफी राहत हुई। बिहार कृषि विवि (बीएयू) सबौर द्वारा शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को ज्यादा बारिश दर्ज की गई। जिले में शुक्रवार को जहां 13.8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी, वहीं शनिवार को विभाग द्वारा जिले में 20.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। शाम को भी तेज बारिश हुई थी। हालांकि विभाग द्वारा आठ अक्टूबर तक मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। यह जानकारी बीएयू के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल अधिकारी डॉ. बिरेंद्र कुमार ने दी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. नेहा पारिक ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस था। सापेक्ष ...