बांका, नवम्बर 21 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में बुधवार का दिन मौसम के उतार चढ़ाव के नाम रहा। शुरुआती घंटों में हल्की धूप निकलने से लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में पहले की तुलना में थोड़ी सहजता महसूस करते नज़र आए। लेकिन दोपहर तक मौसम ने अचानक से कई दफा करवट ली और तेज़ धूप मानो आसमान से गायब होने लगी। मौसम के बदलते मिज़ाज के साथ कभी धूप की हल्की तपिश महसूस होती, तो कुछ ही देर बाद बादलों की मोटी परतें सूरज को ढक लेतीं। इस अनिश्चितता ने पूरे दिन लोगों को उलझाए रखा। जबकि मौसम विभाग के अनुसार, हवा में नमी बढ़ने और पश्चिमी विक्षोभ के हल्के असर के कारण दिनभर मौसम अस्थिर रहा। विभाग ने बताया कि गुरुवार को दिन के तापमान में सामान्य से 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान भी कई जगहों पर औसत से नीचे रहा। जबकि बदलते तापमान ने लोगों को...