पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिले में एमडीआर टीबी रोगी की खोज के लिए जिले के दस प्रखंड क्षेत्र में जांच की सुविधा सुलभ है। इस सुविधा के शुरु होने से अब एमडीआर टीबी के छिपे रोगी सामने आ रहे हैं। यह सुविधा यहां पहले नहीं थी। अब यहां जिले में एमडीआर टीबी रोगी की जांच की समस्या का समाधान ही नहीं हुआ बल्कि प्रखंड क्षेत्र में भी जांच और उपचार शुरु हो गया है। इससे अब एमडीआर के रोगी सामने आ रहे हैं और उनका समुचित उपचार हो रहा है। जिले में एमडीआर टीबी के रोगी को अब जांच और उपचार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे रोगी को अब स्थानीय स्तर पर दोनों सुविधाएं मिल जाती है। इसी सुविधा के लिए पहले रोगी को बाहर भेज दिया जाता था। अब स्थानीय स्तर पर सभी सुविधाएं मिल जाती है। इसलिए अब एमडीआर टीबी को किसी भी तरह से परेशानी उठानी क...